Kolkata Conference
आज दिनाँक 28/7/24 स्थान BNCCI कोलकाता में ऑल इंडिया पंजाब एंड सिंध बैंक एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर कॉउन्सिल(रजि) कोलकाता इकाई का सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन के मुख्य अतिथि सरदार समिन्दिर सिंह आँचलिक प्रबन्धक कोलकाता कार्यक्रम उदघाटन कर्ता श्री अमिताभ रॉय महासचिव ऑल इंडिया इंडियन बैंक एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर कॉउन्सिल विशेष अतिथि श्री कृष्णा पाल महासचिव ऑल इंडिया पंजाब एंड सिंध बैंक एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर कॉउन्सिल(रजि) अतिथि श्री अशोक कुमार मुख्य संगठन सचिव ऑल इंडिया सम्मलित हुए सर्वप्रथम बाबासाहेब अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित औऱ पुष्प अर्पित किये गये ततपश्चात सम्मेलन की कार्यवाही आरंभ की गई सम्मेलन में एससी/एसटी कर्मचारियों के विकास के लिये एंव पॉलिसी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर सम्मेलन में सफाई कर्मचारियों को उनके पूर्णकालिक कर्मचारी मैं परिवर्तन पर सुभकामनाये दी गई इस अवसर पर आँचलिक इकाई कोलकाता कि ज़ोनल ईकाई का गठन किया गया आँचलिक चैयरमेन श्री अशोक धानुक आँचलिक अद्यक्ष दीपेश पाखरीन ,आँचलिक सचिव श्री परथो मंडल सारथी ,आँचलिक कोसाद्यक्ष श्री रामजी प्रशाद सहायक किशनलामा , संजीता कुमारी, माहेश्वरी मार्डी , मदन मोहन लाल ऑर्गनाइज़ सचिव तमन्ना, संजीत कुमार , सोमी रोय ,आँचलिक उपाध्यक्ष नरेश कुमार बाल्मीकि को पदाधिकारी बनाया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों को सुभकामनाये।